तीन साल पुरानी मांग को अधिकारियों से निवेदन कर अमित ने पूरा कराया
कवर्धा- जनपद पंचायत पंडरिया के क्षेत्र क्रमांक 19 के जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी के कामों की प्रशंसा उनके क्षेत्रों में जमकर हो रही है 3 साल पुरानी मांग को लेकर अमित चंद्रवंशी जी ने जल संसाधन के विभाग के अधिकारियों से आग्रह करते हुए ट्यूबवेल खुदवाने का निवेदन किया था। जिसको पूरा करते हुए जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम मोहतरा में तुरंत अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए बोर खुदाई का प्रस्ताव जिले से फॉरवर्ड कर विकास खंड अधिकारी को सौंपा और शनिवार को उनके लिए ट्यूबवेल खुदाई हो गया ।अमित ने बताया कि यह 3 साल पुरानी मांग थी एवं कई मर्तबा पुराने सरपंच और जनपद सदस्य को लेकर गांव वाले निवेदन किये हुए थे। अमित ने बताया कि इन्ही जनता ने मुझे क्षेत्र के विकास के लिए चुना है,गांव की एवं जनपद क्षेत्र की समस्या का निराकरण ही मेरा कर्तव्य है इसको ही मैं अपना मुख्य काम मानता हूं । अमित के प्रयास से गांव में दो जगह बोर की खुदाई हुई है एवं जिससे आसपास के मोहल्ले वासी काफी खुश हैं।