अमित जोगी ने मरकाम पर लगाए लोगों को धमकाने के आरोप, कहा – जब तक मैं जिंदा हूं मरवाही का कोई अहित नहीं कर सकता
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हैं मोहन मरकाम
अमित जोगी, मरवाही उपचुनाव से हो चुके हैं बाहर
रायपुर -जनता कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर लोगों को धमकाने के आरोप लगाए हैं। अमित ने मोहन मरकाम को पत्र लिखा है। अमित ने कहा कि मोहन मरकाम ने मरवाही के लोगों से कहा कि हमें वोट नही मिलेगा तो किसका नुकसान है, हमारे तो 69 विधायक हैं, हमारा कुछ नहीं होगा, नुकसान आप लोगों का होगा । मोहन मरकाम के इस बयान पर अमित ने कहा है कि यह लोगों को धमकी है।
अमित ने अपने पत्र में लिखा – मोहन मरकाम जी आप के सहज सरल व्यवहार के सभी प्रशंसक हैं जिनमें मैं भी शामिल हूँ। किंतु आपके द्वारा मंच से हमारे परिवार मरवाही को जो नुक्कड़ सभाओं में कहा जा रहा है, वो बेहद आपत्तिजनक है। आज हमारे परिवार मरवाही को क्यों धमका रहे हैं ? हमारे घर मरवाही में हमें चुनाव लड़ने से ही बस रोक पाए हैं। ना मरवाही मेरी आत्मा से निकला है और ना मैं और मेरा परिवार मरवाही के दिल से। मरवाही को धमकी मत दीजिए, आदरणीय अध्यक्ष जी। जब तक जोगी परिवार का एक भी सदस्य जिंदा है, मरवाही का कोई अहित नहीं कर सकता।