breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़
कटघोरा में चोरो के हौसले बुलंद बस स्टैंड स्थित 2 दुकानों का ताला टूटा नकदी की चोरी
शौरभ कुमार यादव
कटघोरा – बस स्टैंड से लागी बेसिक स्कूल ग्राउंड प्रांगण के पास दो स्थित किराना दुकान में रविवार की रात अज्ञात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने शहर के मुख्य पथ पर स्थित दो किराना दुकान का रेड से शटर को बेंड कर व तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में चोरों ने दुकानदार रमेश किराना स्टोर एवं राजू किराना के किराना दुकान से गले गायब कर लगभग 5-5 हजार हजार रुपये नकद, 10 हजार रुपये का चुरा लिया है। सोमवार की सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे दुकानदार को चोरी की जानकारी हुई।
ताला टूटा हुआ था और दुकान का पूरा सामान बिखरा हुआ था। पुलिस की गश्त के बावजूद चोरी की घटना से हर कोई हैरान है। चोरी की इस घटना से व्यवसायियों में खौफ देखा जा रहा है। जिस स्थान पर चोरी की घटना हुई है, उसके आसपास सीसीटीवी भी लगा हुआ है