दुर्ग में युवक का इंस्टाग्राम हैक कर महिला दोस्त की न्यूड फोटो मंगवाई; फिर दूसरों को भेजी
दुर्ग-छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शातिर बदमाश ने एक युवक का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद महिला मित्र के न्यूड फोटो मंगवाए और उसे अन्य लोगों को फॉरवर्ड कर दिया। वहीं युवक के साथ उसकी गर्लफ्रेंड के मैसेज और फोटो भी निकाल लिए। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गया नगर, दुर्ग निवासी एक युवक अपने जियो के मोबाइल पर ही इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहा था। युवक का आरोप है कि किसी ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर लिया। इसके बाद उसकी महिला मित्र से चैट की और फिर उसकी न्यूड फोटो मंगवा ली।
कई लोगों को मैसेज भेजकर डिलीट किए
युवती के न्यूड फोटो भेजने के बाद उसे अन्य लोगों को भी भेज दिया। युवक का यह भी आरोप है कि उसके और महिला मित्र के निजी पलों के फोटो व मैसेज भी निकाल लिए। उन्हें कुछ लोगों को फॉरवर्ड करने के बाद डिलीट कर दिए। युवक को फोटो और मैसेज का गलत उपयोग होने का डर है।