ऑनलाइन गरबा प्रतियोगिता में नई प्रतिभाएं आ रही है सामने
इस नवरात्रि पर्व पर दुगने उत्साह के साथ घर मे गरबा नृत्य कर थिरक रही है युवतियां
गेवरा दीपका-ऑनलाइन गरबा कंपटीशन का हिस्सा बन अब घर में गरबा डांडिया कर थिरक रही है युवतियां। यह पवित्र त्योहार मां दुर्गा के उपासना का धार्मिक पर्व है यह त्यौहार युवतियों व महिलाओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहता है जहां युवतियां नवरात्रि पर गरबा डांडिया करने की ललक उत्साह को दोगुना कर देती है ,उनकी उत्सुकता को पूरा करने के लिए सीजी न्यू टाइम्स की ओर से ऑनलाइन गरबा एवं फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक नई प्रतिभाएं सामने आ रही है। इस आयोजन को सभी ने सराहा है।
इस कार्यक्रम के दौरान आयोजक मंडल द्वारा नवरात्रि के अवसर पर युवतियों को प्रतिदिन नया टास्क प्रतिभागियों को दिया जा रहा है टास्क में दिए गए शर्तो व नियमो का पालन करते हुए गरबा नृत्य कराया जा रहा है । आयोजक मंडल ने प्रतिभागियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का हर हाल में नियमों के पालन करने को कहा है,इसका उल्लंघन करने पर प्रतिभागी स्पर्धा में शामिल नही सकेंगे।
स्पर्धा में सभी प्रतिभागी नियम व शर्तों का अच्छे से अवलोकन कर ले। CG NEWS TIME के द्वारा ऑनलाइन गरबा कंपटीशन एवं फैंसी ड्रेस कंपटीशन का यह तीसरा सफल आयोजन है । इस बार गरबा कंपटीशन में प्रथम विजेता प्रतिभागी को ₹ 5001, द्वितीय प्रतिभागी को ₹3001 और तृतीय प्रतिभागी को ₹2001 का नकद पुरुस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार आयोजक मंडल के द्वारा प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ,जय दुर्गा मोबाइल दीपका, राहुल ट्रैवल्स छत्तीशगढ़, लक्ष्मी टेलीकॉम कोरबा व राजेश जायसवाल का विशेष भरपूर योगदान मिला । जिसके फलस्वरूप उक्त कार्यक्रम आप लोगों के बीच सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर पा रहे हैं।
बता दें कि विजेता प्रतिभागियों को कार्यपालिक दंडाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।