breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़

स्नेककैचर केशव के द्वारा अगजर सर्प को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया….

 

कोरबा-कटघोरा नगर के वार्ड क्रमांक 2 तहसील भाठा के नवधा चौक से नजदीक मकान के पास एक बड़ा अजगर 10 फिट लम्बे को देखकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई जिसे देख आरसीआरएस टीम स्नेक केचर केशव जायसवाल एवं सहायक सुनील जायसवाल ने बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ा । इससे पूर्व एक व्यक्ति ने सर्प को छेड़छाड़ किया था जिससे क्रोधित सर्प ने उसे काट लिया जिसे देखने भीड़ एकत्रित हो गई थी ! स्नेक कैचर व सहयोगी वनकर्मी सुनील जायसवाल ने सर्प को सावधानीपूर्वक रेस्क्यू करते हुए
पकड़ कर दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया तब जाकर वार्डवासियों ने राहत की सांस ली बातचीत दौरान स्नैककैचर ने बताया कि अजगर किसी को स्वयं से नुकसान नही पहुँचता परन्तु उसके साथ बार बार छेड़खानी करने से वह काट लेता है ! हमें वन्यजीव प्राणियों से इस तरह छेड़छाड़ नही करना चाहिए ! ऐसे स्थिति में लोगो को तुरन्त रेस्क्यू टीम या वन विभाग को सूचित कर उसे सुरक्षित जंगल मे छोड़ने में सहयोग करना चाहिए !

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!