breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
सड़क पर डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी, एक जगह पर छोटे स्पीकर लगाकर हो सकेंगे कार्यक्रम
रायपुर -रायपुर में दुर्गा विसर्जन पर भी कोरोना काल का असर पड़ा है। पिछले साल की तरह सड़क पर साउंड सिस्टम या डीजे के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन की तरफ से शनिवार को जारी निर्देशों में साफ कहा गया है कि किसी गाड़ी पर रखकर या सड़क पर साउंड सिस्टम, डीजे नहीं बजाया जा सकेगा। प्रशासन ने किसी एक जगह पर डीजे, साउंड सिस्टम या धुमाल के प्रयोग को अनुमति दी है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने दावा कि उनके साथ हुई चर्चा के बाद यह अनुमति मिली है।
जिला प्रशासन की गाइडलाइन
- आदेश के मुताबिक डीजे साउंड बॉक्स बजाते समय केवल दो छोटे साउंड बॉक्स का उपयोग किया जा सकेगा ।
- डीजे साउंड बॉक्स किसी भी सार्वजनिक रोड पर नहीं बजाया जाएगा केवल कार्यक्रम के नियत स्थान पर इनके इस्तेमाल की अनुमति रात को 10 बजे तक होगी।
- सिर्फ दो छोटे साउंडबॉक्स अस्थाई रूप से स्टैंड पर रखे जाएंगे, किसी गाड़ी पर नहीं रखे जाएंगे।
- जिस क्षेत्र में डीजे साउंड बॉक्स बजाया जाना है, पहले उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचना देनी होगी।
- डीजे साउंड बॉक्स बजाने में शामिल होने वाले लोगों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना होगा।
- धुमाल बैंड या डीजे साउंड बॉक्स बजाने वालों में शामिल होने वाले लोगों की भी थर्मल स्कैनिंग होगी, मास्क अनिवार्य होगा, समय-समय सैनिटाइजेशन करना होगा, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- नियमों का उल्लंघन होने पर धुमाल बैंड, डीजे, साउंड सर्विस वालों को के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है।