पटवारी ने सालभर घुमाया, 1 हजार लेकर दी किसान किताब
रायपुर -किसान से किताब बनाने के नाम पर पैसे लेने वाला पटवारी कैमरे में कैद हुआ है। पटवारी ने पहले तो प्रार्थी को किसान किताब बनाने के नाम पर सालभर घुमाया और पैसे लेने के बाद ही पर्चा दिया। प्रार्थी ने इस पूरे मामले का वीडियो तैयार किया है।
वीडियो में पटवारी पैसे लेने के साथ ही यह कह रहा है कि राजस्व विभाग को जान रहे हो जी, सब लूट मार वाला है। जितना बड़ा विभाग उतना लूट मार वाला रहता है।
यही नहीं पटवारी ने वीडियो में यह भी कहा कि आरआई और तहसीलदार से साइन कराते हैं और किसान किताब खरीदते हैं, जिसके एवज में देना पड़ता है। पूरा मामला सरायपाली ब्लाॅक के ग्राम पैकिन का है। ग्राम पैकिन निवासी सुमय कर पिता देवेंद्र कर ने बताया कि राजस्व क्षेत्र खम्हारपाली के ग्राम पैकिन में उनकी 0.30 हेक्टेयर पैतृक जमीन है। पिता की मृत्यु के पश्चात यह जमीन दोनों भाई के नाम पर चढ़ाने के साथ ही किसान किताब बनवाना था।
इसके लिए सुमय ने सालभर पहले पटवारी हल्का 00048 के पटवारी नरेश जगत के समक्ष सभी दस्तावेज के साथ आवेदन किया। पटवारी उसे सालभर घुमाता रहा। उसने कई अन्य लोगों से संपर्क कर किसान किताब बनवाने के लिए मदद मांगी।
कुछ दिन पहले ही वह सरायपाली के कुटेला चौक स्थित पटवारी कार्यालय पहुंचा, जहां पटवारी ने किसान किताब तो दिया। इसके एवज में उसने 1 हजार रुपए लिए। प्रार्थी ने उक्त पूरे मामले की वीडियाे तैयार कर भास्कर को उपलब्ध कराई है।
शिकायत नहीं आई है, जांच के बाद कार्रवाई करेंगे – एसडीएम
इस पूरे मामले में सरायपाली एसडीएम कुणाल दुदावत ने कहा कि इस मामले की कोई शिकायत नहीं आई है। आपके माध्यम से इसकी जानकारी मिल रही है। मामले की जांच की जाएगी, जांच में यदि दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।