breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
दसरंगपुर चौकी प्रभारी मान सिंह लाइन अटैच
चौकी प्रभारी का एंट्री के नाम वसूली करने आरोप लगाते ट्रक ड्राइवर ने किया था वीडियो जारी

कवर्धा – मंत्री जी के गृह जिले में अब पुलिस विभाग के एक चौकी प्रभारी एंट्री के नाम से वसूली का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक ट्रक ड्राइवर ने वसूली करने वाले चौकी प्रभारी एवं आरक्षक पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था।
CG News Time ने खबर एवं वीडियो का प्रमुखता से प्रकाशन के बाद परिवहन मंत्री अकबर ने पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक को जांच करने का आदेश दिया था।
पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी मान सिंह को लाइन अटैच कर दिया है वही देवनारायण यादव दसरंगपुर चौकी के नए प्रभारी बनाए गए।