breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़
राजपुरोहित भगवती पंडित योगेश महाराज का निधन
सौरभ यादव
कोरबा -कटघोरा के राज पुरोहित भगवती पंडित योगेश दुबे जी का आज सुबह हृदयाघात से दुखद निधन हो गया, इस खबर से कटघोरा नगर के अलावा उनके ग्रामीण क्षेत्रों के शिष्यो में शोक की लहर दौड़ गई है उनके चले जाने से कटघोरा नगर वं ग्रामीण क्षेत्रों में उनके अनुयायियों को गहरा चोट लगा है, वे स्वभाव से मृदभाऺसी मिलनसार प्रखर वक्ता के साथ साथ संगीतज्ञ भी थे, जिनका अंतिम संस्कार मल्दाघाट के स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा, ओ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ चले|