कबीरधाम पुलिस ने 455 किलो गांजा सहित दिल्ली व उड़ीसा के सरगना को पकड़ा
चिल्फ़ी व पौड़ी पुलिस की सयुक्त कार्यवाही
कवर्धा – चिल्फी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली रायपुर की ओर से गाजा की बड़ी खेप आने वाली है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा द्वारा चिल्फ़ी थाना व पौड़ी चौकी की सयुक्त टीम गठित करके अलग अलग मध्यप्रदेश राज्य में निकलने वाले स्थानों में तत्काल नाकाबंदी लगाने के आदेश दिए। जिसपर चिल्फी पुलिस ने चलित नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलासी सुरु की तभी अन्य मुखबिर से सूचना मिली 12 चक्का ट्रक चिल्फ़ी नेशनल हाइवे पर रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर जबलपुर की ओर जा रही है जिसकी गतिविधि संदिग्ध है ट्रक क्रमांक DL 1GC-1569 कि तलाशी ली गई। केबिन के डाला में छुपाकर रखे 455 किलो गांजा बरामद कर जप्त किया आरोपी उमाकांत परधानी पिता भास्कर प्रधानी उम्र 35 वर्ष निवासी रायगढ़ा थाना चाँदनी जिला रायगढ़ा उड़ीसा वाहन चालक बिजय कुमार पिता लायक सिंग उम्र 25 वर्ष निवासी सम्बलपुर थाना जशराना जिला फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश सहचालक हेमराज कुशवाहा पिता कृष्णा कुशवाहा गांव पंचवाह थाना जश्रराना जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया। जप्त गांजे की कीमत 45 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है साथ ही घटना में प्रयुक्त बारह चक्का वाहन कुल कीमती पच्चीस लाख रूपये को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपियो से पूछताछ करने पर गांजा को अवैध तस्करी करते हुए उड़ीसा राज्य से लाकर कबीरधाम होते दिल्ली के विभिन्न स्थानों में खपाने की तैयारी में थे।