
कबीरधाम। कवर्धा शहर और जिले में बढ़ते आपराधिक मामले व बाहरी लोगों के कवर्धा में आकर बसने की प्रक्रिया सतत जारी है। लगातार विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिन्दू संगठन इस बाबत पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर निवेदन करते रहे है। लेकिन आज तक इस तरह के अपराध पर अंकुश लगाने तथा बाहरी लोगों के चिन्हांकन करने की कोई कार्यवाही नही की गई।
झंडा विवाद के अपराधी अब घूम रहे खुले –
पिछले साल 3 अक्टूबर 2021 को झंडा विवाद के बाद हिंदुओ को मारने वाले तथा 03 व 5 अक्टूबर को तलवार लहराने वाले अपराधियों पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जिले में अलग-अलग ऐसे 12 मामले संज्ञान में आये है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओ के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया हैं। प्रशासन ने लगभग मामलों को लीपापोती कर ख़त्म करने व अपराधियों को बचाने का कार्य किया हैं।
आज की घटना अप्रिय –
इसी क्रम में मामूली बातचीत के दौरान आज लोहारा नाका चौक में सब्जी का छोटा दुकान लगाने वाली राधिका साहू और प्रकाश साहू, राजेश साहू, व उनके पिता बिरझु साहू पर दो मुस्लिम युवा अख्तर खान व उसके चार साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला किया, जिसमे मुस्लिम युवाओं ने राधिका को जमीन में घिसटते हुए पेट पर लात मारी। इस अमानवीय घटना से कवर्धा के जनता में एक बार फिर आक्रोश व्याप्त हैं।
साल भर आवेदन पर नही हुई कार्यवाही –
पूरे साल पुलिस को दिए गए ज्ञापनों में अब तक कार्यवाही नही हुई। इसलिए आपराधिक तत्त्वों के हौसले बुलंद हैं। वह इस पूरी घटना को लेकर रविवार कवर्धा शहर बंद का आयोजन वि.हि.प. के बैनर तले आयोजित हैं। विहिप ने कल 20 नवम्बर रविवार को नगर के व्यापारी बंधुओ से निवेदन किया हैं अपना व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर गरीब व्यवसायी के पक्ष में समर्थन दें।
साहू समाज का पूर्ण समर्थन –
वही, विहिप ने सभी हिन्दू समाज से गरीब सब्जी व्यापारी बहन के पक्ष में कवर्धा शहर बंद के लिए स्थानीय लोहारा नाका चौक सुबह 08 बजे पहुंचने का आग्रह किया है। जिला साहू समाज ने सब्जी व्यापारी राधिका साहू के समर्थन में कवर्धा बन्द का पूर्ण समर्थन किया है। बन्द में साहू समाज का पूर्ण योगदान होगा।
विहिप ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से निम्न बिन्दुओ में कार्यवाही की मांग की है –
01. जिले भर में विगत कुछ वर्षो में 20 हजार से अधिक रोहंगिया व अन्य प्रान्तों से आकर बसने वाले मुस्लिम वर्ग के द्वारा जिले के शांति व्यवस्था को भंग किया जा रहा है एवं स्थानीय निवासियों में भय व्याप्त करने की कोशिश की जा रही है। उक्त 20 हजार से अधिक संदिग्धों की वंशावली, आपराधिक रिकार्ड जाँच कर पुन: उन्हें जहाँ से आये है, वापस भेजा जाये। यह जिले के कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक है।
02. पिछले वर्ष 03 व 05 अक्टूबर को कवर्धा भगवा ध्वज का अपमान हुआ, जिसमे तलवार लहराने वालो के उपर कोई कार्यवाही नही हुई। ना ही आज तक किसी भी प्रकार से न्यायिक जाँच कराया गया है। विहिप लगातार एक वर्ष से न्यायिक जाँच की मांग कर रही है।
03. आज की घटना, जिसमे हिन्दू बहन व भाइयों के घर घुसकर अख्तर खान एवं उनके साथियों बुरी तरीके से मारपीट की। हिन्दू बहन के बाल को पकड़कर जमीन में घसीट कर मारपीट की व तलवार से मारने की धमकी दी। इन आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही हो।
04. जिले में अलग-अलग स्थानों पर 12 से अधिक घटना कारित किया गया, जिसमे मुस्लिम आपराधियों में हिन्दुओ पर हमला किये और उन्हें नुकसान पहुंचाया। सभी मामलो में पुलिस प्रशासन ने मामले को दबाने व लीपापोती करने की कोशिश की जिसकी निष्पक्ष जाँच हो।