गोबर के दिये रौशन होगा घर आंगनः नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा ने दिये बधाई
नपा की स्वच्छता दीदीयां तैयार कर रही गोबर से दिये
कवर्धा- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोबर से दिये बनाने हेतु महिला समूह की बहनो को आगे आने अपील किया है इसे स्वीकारते हुए नगर पालिका परिषद कवर्धा क्षेत्रांतर्गत घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करने वाली दीदीयों ने अपने कार्य से अतिरिक्त समय निकालकर अब गोबर से दिये बना रहे है स्वच्छता दीदी द्वारा अब तक लगभग 10 हजार गोबर से दिये तैयार किये जा चुके है जल्द ही बाजार में इनके दिये उपलब्ध हो जायेगें। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने इनके कार्यकुशलता की तारीफ करते हुए सभी स्वच्छता दीदीयों को बधाई भी दिये। महिलाओं ने इस दिशा में अभिनव पहल किया है। कुछ समय पहले तक यहां महिलाएं खेतों में काम करतीं थीं। अब इन्हीं महिलाओं ने गाय के गोबर को अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत करने का जरिया बनाया है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि गोबर के दीए से इस बार घर-आंगन रोशन करने की तैयारी है इस दीपावली में कुम्हारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों और अन्य कारीगरों द्वारा बनाये गये दीयों, वस्त्र सजावट की वस्तुएं उपहार एवं अन्य सामाग्री अधिक से अधिक खरीदने अपील किया है ताकि लोगों के इस छोटे से प्रयास इन व्यवसायों से जुडे लोगों के जीवन में दीपावली की खुशियां बिखर सके।
उन्होनें बताया कि नगर पालिका की स्वछता दीदीयों द्वारा अपने स्वच्छता कार्य से समय निकालकर गोबर से दिये तैयार किये जा रहे है जो सराहनीय व अनुकरणीय पहल है उन्होनंे बताया कि समनापुर मार्ग, मिनीमाता चैक, घोठिया मार्ग, कैलाश नगर स्थित एसएलआरएम सेंटर एवं जोराताल स्थित कंपोस्ट सेंटर में महिला द्वारा गोबर दिया तैयार किया जा रहा है। नगर पालिका के सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी इनके द्वारा तैयार किये गये गोबर के दिये को खरीद कर अपने घर आंगन को रौशन करेगें। स्वच्छता विभाग के पीआईयू संचित श्रीवास्तव ने बताया कि जय मां दुर्गा प्रबंधन समिति की महिला समूह टीम द्वारा गोबर से अब तक लगभग 10 हजार से अधिक दिया तैयार किया जा चुका है प्रतिदिन महिलाओं द्वारा अपने कार्य से अतिरिक्त समय निकालकर दिया तैयार किया जाता है उन्होनें बताया कि दिया का रंग-रोगन किया जा रहा है जल्द ही मार्केट में इसे बिक्री करने स्टाल लगाया जायेगा।