जिला पंचायत के सामान्य सभा में कृषि, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के साथ 15वें वित्त आयोग योजना के कार्यो की हुई समीक्षा
चना एवं गेहू के बीज समय पर किसानों को उपलब्ध कराने सदस्यों ने रखी अपनी बात
विभागों के कार्यो पर विस्तार से हुई चर्चा
कवर्धा-जिला पंचायत कबीरधाम के समान्य सभा की बैठक श्रीमती सुशीला भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग एवं 15 वें वित्त अयोग योजना के साथ ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम विजय दयाराम के. ने पिछले बैठक के पालन प्रतिवेदन का वाचन करते हुए जिला पंचायत सदस्यों द्वारा उठाये गए विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के एजेण्डे पर चर्चा करते हुए सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा जानकारी प्रस्तुत करते हुए सदन को बताया गया की 350 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 349.13 करोड़ रूपये ऋण वितरण की पूर्ति की गई है। खाद्य भण्डारण एवं वितरण के संबंध में बताया गया कि चालू वर्ष में 32800 मेट्रीक टन खादय भण्डार का लक्ष्य रखा गया था। जिसके विरूद्ध 44445 मेट्रीक टन खादय भण्डारण करते हुए 40675 मेट्रीक टन खाद का वितरण जरूरतमंद को किया गया जो कि लक्ष्य के विरूद्ध 124 प्रतिषत है। सहायक पंजीयक ने आगे सदन को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के अंतर्गत 72312 कृषकों का पंजीयन पोर्टल में किया गया है जिसमें 6.56 करोड़ रुपये प्रिमियम का भुगतान हुआ है। जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा एवं श्रीमति भावना बोहरा ने सोनपुरी रानी सोसायटी एवं रनवीरपुर क्षेत्र के सोसायटियों में बीज की कमी पर ध्यान आकर्षित किया । जिस पर बीज निगम द्वारा यथा शीघ्र बीज उपलब्ध कराने का असस्वसं दिया गया। इसी तरह धान पंजीयन के संबंध में बताया गया कि वर्ष 2019-20 में कुल 85473 कृषक पंजीकृत थे तथा कुल रकबा 100473 हेक्टेयर था। जो कि वर्ष 20120-21 में 86601 कृषकों का पंजीकृत किया गया है जिसे 92060 हेक्टेयर रकबा है। धान उपार्जन केन्द्रो में चबूतरा निर्माण के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि कुल 230 चबूतरे बना लिये गये है तथा 41 चबूतरा निर्माणाधीन है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 230 गौठानों में 3653 हितग्राही पंजीकृत होकर 8657463 किलो गोबर की खरीदी की गई है। जिसके एवज में 1 करोड़ 73 लाख 14 हजार 9 सौ 26 रुपये का भुगतान किया गया है। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा सामान्य रूप से खाद एवं बीज वितरण की कमी न हो इस पर सदन में बात रखी गयी जिस पर बीज निगम द्वारा आस्वासन दिया गया है कि आगामी एक सप्ताह के भीतर जिले में बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी तथा आवश्यकता अनुसार सभी समितियों को चना एवं गेहू की बीज उपलब्ध करा दिया जायेगा।
खादय विभाग के संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में विभिन्न श्रेणी के कुल 236553 खाद जारी किये गये है जिसमें 216278 बी.पी.एल राषन कार्ड है, 20275 ए.पी.एल. राशन कार्ड शामील है। खाद अधिकारी ने सदन में नगरीय क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में जारी विभिन्न श्रेणी के कार्ड की जानकारी उपलब्ध कराई। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए नवीन कार्ड निर्माण की मांग रखी गयी जिस पर खाद्य अधिकारी द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही नियमानुसार कार्ड निर्माण करने की बात कही। समितियों में संग्रहित धान का समय पर उठाव एवं परिवहन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा गया है कि किसानों को समय पर शासन के निर्देशानुसार समय अनुरूप समुचित कार्यवाही किया जाए।
15 वें वित्त आयोग के संदर्भ में जानकारी देते हुए सदन को बताया गया की 2020-21 के अंतर्गत तत्रिस्तरीय पंचायती राज्य संस्थाओं के लिए अनुदान प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त की राशि का आबंटन किया गया है। जिसमें जिला एवं जनपद के लिए पृथक-पृथक 128.30 लाख रूपए के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर 2309.46 लाख रूपये का राशि शासन से प्राप्त होने पर वितरण किया गया है। उप संचालक कृषि द्वारा रबी फसल बोनी के प्रगति की जानकारी जिला पंचायत सदस्यों को दी गई। जिसमें बताया गया कि विभिन्न 16 प्रकार के फसलों में इस वित्तीय वर्ष के दौरान 152.400 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का लक्ष्य रखा गया है। उर्वरक उपलब्धता, भण्डारण एवं वितरण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गईं। घुरवा कार्यक्रम एवं गोधन न्याय योजना के तहत गोबर क्रय राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजनांतर्गत पंजीकृत कृषकों, लाभान्वित हितग्राहियों के विषय में भी विस्तार से चर्चा किया गया। जिला पंचायत सामान्य सभा के बैठक में अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट के साथ श्रीमती पुष्पा साहू उपाध्यक्ष, श्रीमति सुमीर बाई पुसाम, रामकुमार भटट, तुकाराम चंद्रवंसी, मुखीराम मरकाम, रामकुमार पटेल, श्रीमती रामकली धुर्वे, विजय शर्मा, श्रीमती भावना बोहरा, रामकृष्ण साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती इन्द्राणी कुमारी चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा, श्रीमती लीला बाई वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा, श्रीमती अमिता मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला, श्रीमती समुंद बाई कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पण्डरिया, सांसद प्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र कवर्धा एवं पण्डरिया के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम, वन मण्डल अधिकारी वन मण्डल कवर्धा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक समाप्ति के दौरान जिले के महिला स्व.सहायता समूह द्वारा दीप उत्सव के लिए गोबर एवं मिटटी के मिश्रण से तैयार किये गये दीये एवं अन्य आकर्षक सामग्रीयों को जिला पंचायत सदस्यों को भेंट कर महिला समूह द्वारा दिपावली की अग्रीम शुभकामनाएं दी गई। साथ ही विजय दयाराम के. ने बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों को दीये बनाने कि प्रक्रिया से अवगत कराते हुए महिला समूह का उत्साह वर्धन किया।