लोहारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के प्रथमतल का लोकार्पण
कवर्धा-प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर आज अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान सहसपुर लोहारा में क्षेत्र के लोगों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 22 लाख 59 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित प्रथम तल, नए एक्स-रे कक्ष भवन का लोकार्पण किया। सहसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होने और नए एक्सरे कक्ष भवन का सौगात मिलने से वनांचल क्षेत्र के आम जनता को सीधा राहत मिल सकेगा। खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रथम तल में हॉल का निर्माण होने से यहां मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड लगाएं जाएंगे।
वर्तमान में इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 30 बेड है जिसे बढ़ाकर 40 बेड किया जाएगा। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा मनहरण श्रीवास, उपाध्यक्ष श्रीमती आभा महेन्द्र, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुष वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शरद बंगानी, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, अशोक चोपड़ा, कवर्धा एसडीएम विपुल गुप्ता, जनपद पंचायत सीईओ केशव वर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।