breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
सांसद विजय बघेल की बिगड़ी तबियत, एम्स में हुए भर्ती.. चुनावी जनसंपर्क में हुए थे शामिल
दुर्ग-सांसद विजय बघेल को आज सेक्टर 9 अस्पताल से एम्स रेफर किया गया है। बघेल की तबियत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एम्स रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सांसद बघेल हाल ही में बिहार में चुनावी जनसंपर्क कर लौटे थे। इसके बाद वे बिहार में अपने चुनावी दौरे को पूरा करने के बाद छत्तीसगढ़ लौटे। इसके साथ ही मरवाही में भी सांसद विजय बघेल ने जनसंपर्क किया था। फिलहाल एम्स में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है।