पार्षद सुनील साहू जिला योजना समिति के सदस्य बने

कवर्धा-जिला योजना समिति के हुए आज चुनाव में नगर पालिका परिषद कवर्धा वार्ड क्रं. 26 के पार्षद सुनील साहू को जिला योजना समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया है। साहू के निर्वाचित होने पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, जिला कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगणों ने बधाई व शुभकामनायें दी।
प्राप्त जानकारी कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जिला योजना समिति द्वारा 26 अक्टूबर 2020 को अधिसूचना जारी कर जिला योजना समिति अधिनियम 1995 संशोधित 2001 एवं 2015 की धारा 4 एवं सहपठित छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के नियम 3 के अंतर्गत जिला योजना समिति कबीरधाम हेतु निर्वाचित किये जाने वाले ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र के 8 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना था। जिला योजना समिति के सदस्य पद हेतु निर्वाचन की कार्यवाही जिला योजना निर्वाचन नियम 1995 में दिये गये प्रावधानों के अतर्गत आज 6 नवंबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रारंभ किया गया है। जिला योजना समिति में कुल 8 सदस्य चुने जाने हेतु निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में सात सदस्यों का निर्वाचन व नगरीय क्षेत्रों में एक सदस्य हेतु निर्वाचन संपन्न हुआ।
जिले के पांच नगरीय निकाय से एक पार्षद जनप्रतिनिधि को जिला योजना समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया जाना था जिसके लिए श्री सुनील साहू पार्षद वार्ड क्रं. 26 को अधिकृत किया गया था जिसमें साहू को 44 वोट एवं उनके प्रतिद्वंद्वी श्री उमंग पाण्डेय को 27 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार सुनील साहू नगरीय क्षेत्र से जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया ।
जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचित होने के बाद पार्षद सुनील साहू ने कैबिनेट मंत्री व विधायक अकबर भाई, जिला कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, वरिष्ठ कांगे्रसी कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, नगर पंचायत लोहारा, बोड़ला, पिपरिया, पांडातराई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पार्षदगणों, एल्डरमेन के प्रति आभार व्यक्त किया।