दीपका खाद विभाग राजस्व विभाग और नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिठाई दुकानो में मारा छापा, जांच के लिए गए सैंपल
सुशील तिवारी
गेवरा दीपका-कोरबा जिले के गेवरा दीपका नगर पालिका दीपका क्षेत्र अंतर्गत मिठाई दुकानों में खाद विभाग एवं प्रशासनिक टीम ने संयुक्त रुप से छापामार कार्रवाई करते हुए मिठाइयों के सैंपल लिये। सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे,इस दौरान होटलों में मापदंड के अनुरूप मिले खाद्य सामग्री को जप्त कर कार्यवाही किया गया। कई होटलों में इंधन के रूप में कोयले का प्रयोग करने पर उनके दुकानों को बंद कर दी गई।
बाद में उनके द्वारा उनसे शपथ पत्र देने के बाद भी दुकान को खोला गया। इसी प्रकार कुछ दुकानों की शिकायत मिली थी कि उनके द्वारा एक्सपायरी डेट के समान बेचे जा रहे हैं जिस पर कार्यवाही करते हुए उनसे जुर्माना करने के बाद उनको अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया गया। इस प्रकार अर्थदंड के रूप में टीम द्वारा विभिन्न दुकानों से लगभग 11 हजार की वसूली की गई। सामने दीपावली त्यौहार होने के कारण होटलों में खपने वाले नकली खोवा व अन्य पदार्थों के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य में हानि कारक प्रभाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है
प्रशासनिक टीम में कार्यपालिक दंडाधिकारी शशिभूषण सोनी, फूड इंस्पेक्टर आर आर देवांगन, विकास भगत नोडल अधिकारी सचिन थवाईत, आर आई हेमलाल भारिया समेत दीपका पुलिस उपस्थित थे।
🚖🚖🚖🚖🚖
विज्ञापन👇👇
*सस्ती और रियायती दर पर A/C टैक्सी उपलब्ध*
*दीपका कोरबा से बिलासपुर 1999.00 ₹*
*दीपका कोरबा से रायपुर 3999.00 ₹*
एवं अन्य दीगर राज्यों में भेजने के लिए सस्ती और रियायती दर पर लग्जरी एसी टैक्सी वाहन उपलब्ध है ।
संपर्क करें
सुशील तिवारी
दीपका
मोबाइल 9926176119