breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़

प्रशासन ने सड़क मार्ग का निरीक्षण कर मरम्मत के लिए दिए निर्देश

मंदिर में प्रोटोकाल के साथ होगी शारदीय नवरात्रि पूजा

कोरबा-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा श्रीमती किरण कौशल के आदेशानुसार एसडीएम कटघोरा अभिषेक शर्मा (आईएएस) के द्वारा विगत मंगलवार को सर्वमंगला इमलीछापर तरदा सड़क मार्ग का निरीक्षण किया गया था , जिसमें एसईसीएल एवं लोक निर्माण विभाग के संयुक्त कार्य तहत सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए गए थे जिस पर वर्तमान में सड़क को मरम्मत कर चलने योग्य स्थिति में लाए गया हैं । आगामी 1 सप्ताह में पूर्णरूपेण मरम्मत कर सड़क मार्ग के दोनों ओर स्थित ड्रेनेज व्यवस्था को साफ सफाई सहित सुचारू रूप से चले जाने योग्य बनाने हेतु कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही नवरात्र पर्व के दृष्टिगत सर्वमंगला मंदिर का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरसः पालन किए जाने के निर्देश दिए गए ।

उक्त निरीक्षण में लगातार रिपोर्टिंग हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी शशि भूषण सोनी दीपका को निर्देशित किया गया है जिस पर उनके द्वारा सतत निरीक्षण कर प्रगति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है विदित हो कि कलेक्टर कोरबा द्वारा जिला अंतर्गत स्थित सभी सड़क मार्ग को मरम्मत एवं नवनिर्माण तहत जल्द से जल्द दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!