बीकॉम के छात्रों को दो विषयों में नहीं मिले प्राप्तांक परीक्षा नियंत्रक को लिखा पत्र
*बीकॉम अंतिम वर्ष की अंकसूची के दो विषयो में छात्रों को नही मिले मार्क्स अंको में त्रुटियों को लेकर ABVP ने ज्ञापन सौंपा*
गेवरा दीपका
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दीपका इकाई के द्वारा शासकीय महाविद्यालय दीपका में , बी, कॉम अंतिम वर्ष सभी छात्राओं की अंकसूची के दो विषयो में कोई भी प्राप्तांक नही मिला है ,छात्रों को मिले मार्कशीट में अंक की त्रुटियों को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा है, जिसमे जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई एवं बी कॉम की नये सिरे से परीक्षा परिणाम एवं स्नात्कोत्तर की प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की गई जिससे की छात्राओं को स्नात्कोत्तर में प्रवेश लेने में कठिनाई का सामना न करना पड़े …
जिसमे मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर उपाध्यक्ष हेमन कुमार ,पूर्व छात्र प्रमुख प्रशांत शर्मा ,नगर मंत्री शुभांशु सिंह परिहार , सह नगर मंत्री शशांक जलतारे , नगर छात्र प्रमुख स्वाति राजवाड़े, स्मृति पाठक पूर्व नगर मंत्री पंकज कुमार, विपिन तिवारी, , एवं बी कॉम अंतिम वर्ष के सभी छात्रायें उपस्थित थे मधु, अमरजीत कविता ,पूजा, प्रियंका, मुकेश, वीरेंद्र, टुकेश , मनीषा एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे जिन्होंने ने अपने अंक सूची के विषय मे महाविद्यालय के प्रमुखों से बात चीत की एवं अति शीघ्र समाधान की मांग की