किसान के खेत में लगे लोहे के ऐंगल को चोरी कर कबाडी के पास बेचने वाले नाबालिक गिरफ्तार
चोरी के सामान खरीदने वाला कबाडी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
कवर्धा- किसान के खेत में लगे लोहे के ऐंगल को चोरी करने वाले तथा चोरी का सामान खरीदनें वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेख मुमताज अहमद ऊर्फ बाबा खान निवासी कुंडा द्वारा कुंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था खेत ओडाडबरी खार में स्थित है जिसमें फसल सुरक्षा हेतु तार फेंसिग लोहे का ऐगल लगाया गया था जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा बारी-बारी से निकालकर करीबन 100 नग ऐंगल किमती 20,000 रूपये को चोरी कर ले गये है।
रिपेार्ट पर अपराध क्रमांक 239/2020 धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, थाना क्षेत्र में लगातर अपराधिक गतिविधीयों के विरूद्ध प्रभावी कार्यावाही के दौरान थाना क्षेत्र में हो रहे अपराधिक गतिविधीयों के मद्देनजर पेट्रोलिंग की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि बबलू कबाडी कुंडा वाले के पास चोरी का ऐंगल कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेचा है कि सूचना विवेचना तस्दीकी के दौरान पता चला कि आरोपी 02 नाबालिक (विधीविरूद्ध संघर्षरत अपचारी बालक) के द्वारा बबलू कबाडी के पास करीबन 30 नग ऐंगल किमती 6000 रूपये को बेचा गया। बरामद कर जप्त किया गया आरोपी बबलू कबाडी ने चोरी का सामान 2 नाबालिक चोर (विधीविरूद्ध संघर्ष्रत अपचारी बालक) से खरीदना बताया जिस पर दिनांक 23.12.2020 को आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।