पंचायत सचिव ने उड़ाई COVID 19 के नियमों की धज्जियां
कवर्धा- यदि यह प्रशासनिक चूक है, तो उसके बहुत खतरनाक परिणाम शहर में सामने आने वाले हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मंगलवार से एक पॉजिटिव मरीज धड़ल्ले से सरकारी दफ्तरों के सामने लोगों से मिलते जुलते दिखा। उन्हें निगरानी में नहीं रखा गया है। ना तो वे क्वारंटाइन में है। ना ही किसी तरह की एहतियात बरत रहा है।
हम बात कर रहे हैं ग्राम चरडोंगरी पंचायत व ग्राम सोनपुरीगुड़ा पंचायत में पदस्थ सचिव रमेश शर्मा की, जिनकी 11 दिसम्बर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिन्हें 17 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहते हुए नियमों का पालन करना था जिनका आइसोलेशन पीरियड 27 दिसम्बर होना था। मगर सचिव ने नियमों को ताक में रख कर पूरे शहर में भ्रमण किया और बिना मास्क सार्वजनिक स्थान पर जनपद कार्यालय के बाहर ही लोगों से बातचीत में भी मशगूल रहे।
CG News Time ने पूरे मामले को लेकर सचिव रमेश शर्मा से बात करने पर बताया 11 दिसम्बर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था वही मैंने 15 दिसम्बर को फिर से टेस्ट कराया जिसमे रिपोर्ट निगेटिव आया और स्वस्थ लगने लगा तो मैं घर से निकला पर मुझे किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली है न ही किसी ने अनुमति दी है।