पटवारी या जुआरी : 9 सूत्री मांग को किनारे रख जुआ खेलते रहे पटवारी
कवर्धा- शहर के राजमहल चौक स्थित राजीव गांधी पार्क में अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे पटवारी गुरुवार को जुआ के खेल में मशगूल रहे। पटवारी संघ अपनी मांगों को लेकर पिछले 9 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
जिले के तकरीबन 170 से ज्यादा पटवारी इस आंदोलन में शामिल है। धरना प्रदर्शन के दौरान लगातार नारेबाजी कर अपने मांगो को जल्द पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे है, वहीं दूसरी ओर यही पटवारी धरना स्थल पर जुआ भी खेल रहे हैं।
गुरुवार को कुछ ऐसा ही वाकया घटा, जब धरना स्थल यानी राजीव गांधी पार्क में मीडिया की टीम पहुंची। उस समय धरना में बैठे ज्यादातर पटवारी जुआ के खेल में रमे हुए थे। पटवारी संगठन के लोग अलग-अलग ग्रुप बनाकर इस खेल में मशगूल थे। 52 पत्ती बांटे जा रहे थे और उस पर रुपए पैसे का दाव भी लगाया जा रहा था। मीडिया कर्मियों ने इस पूरे वाकये को अपने कैमरे में कैद करना शुरू किया। शुरुआती फुटेज मिलने के बाद इस बात की भनक पटवारियों को लग गई कि कोई तीसरी आंख उनकी यह बुरी हरकत कैद कर रही है। फिर क्या था तत्काल रुपए पैसे समेटे जाने लगे। ताश की पत्तियां जेब के भीतर चली गई और ये लोक सेवक अपने आप को पाक साफ दिखाने लगे। लेकिन तब तक सारी घटनाएं कैमरे में कैद हो चुकी थी, जिसे इस फुटेज में देखा जा सकता है। जब मीडिया कर्मियों ने इस मामले में संघ के लोगों से सवाल पूछा तो उन्होंने इसे मनोरंजन बता दिया। सवाल यह है कि अपने संघ की 9 सूत्री मांगों को लेकर बैठे इन जैसे लोक सेवक ही जब कानून के खिलाफ काम करेंगे, तो फिर आम जनता इनसे क्या सीखेगी।