कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने टीकाकरण के लिए प्रशासन हुआ अलर्ट,स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
गेवरा दीपका @sushil tiwari
शासन के मंशानुरूप कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु टीकाकरण के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो उसके पहले प्रशासन स्वास्थ विभाग की सयुंक्तटीम व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर जायजा लेने निरीक्षण केंद्र पहुंच रहे हैं ।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा द्वारा आवश्यक तैयारियों के मद्देनजर सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को अपने क्षेत्र अंतर्गत स्थित टीकाकरण केंद्रों के निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए थे,जिसके तहत 26 दिसम्बर शनिवार को कटघोरा एस डी एम अभिषेक शर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कटघोरा रूद्र पाल सिंह कंवर के द्वारा संयुक्त रुप से टीम बनाकर दीपका के सामुदायिक भवन एवं ग्राम भिलाई बाजार अंतर्गत हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया , जिसमें टीकाकरण हेतु पृथक कमरे, प्रवेश व निकास द्वार सहित अन्य आवश्यक यवस्थाओं की जांच हेतु निरीक्षण किए गया। यहां प्रशासन की टीम ने सुचारू रूप से टीकाकरण अभियान के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने दिशा निर्देश दिए और आवश्यक सुधार करने को भी कहा गया।