एक रुपये और एक पैली धान मांग, किसानों से मांग रहे समर्थन NSUI ने की अभियान की सुरुवात
कवर्धा- छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज एनएसयूआई कवर्धा ने अपना मोर्चा खोल दिया है इसके तहत एनएसयूआई ने एक अभियान की शुरुआत की है “एक रुपए एक पैली धान देकर बढ़ाए किसानों का मान”इस अभियान के तहत प्रदेशभर के धान मंडियों में जाकर किसानों से एक रुपए एवं धान लिया जाएगा।
आज इसकी शुरुआत कवर्धा जिले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया। इस अभियान में आज तक पूरे प्रदेश में लगभग 20 जिलों में एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता 1000 धान मंडियों पर पहुंचे और किसान से दिल्ली में चल रहे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बैठे किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ के किसानों का योगदान मांगा।
छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा इस अभियान का स्वागत किया गया और किसान स्वयं आकर इस अभियान का हिस्सा बने और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को ₹1 एवं एक पैली देकर अपना योगदान दिया।
एनएसयूआई कवर्धा के जिला अध्यक्ष विकाश केशरी ने कहा कि यह अभियान हमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिया गया है और इस अभियान के तहत नरेंद्र मोदी जी के सरकार के तीन किसान विरोधी कृषि कानून है इसका हम विरोध करते हैं और साथ ही छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा जो धान एवं पैसे दिए जाएंगे उसको हम 11 तारीख को दिल्ली के लिए रवाना करेंगे और दिल्ली के किसानों को यह विश्वास दिलाएंगे कि छत्तीसगढ़ का किसान भी उन्हीं के साथ है।
इस कड़ी में आज पूरे जिले में हमारे कार्यकर्ताओं ने धान मंडियों में जाकर किसानों से अपना समर्थन मांगा और किसानों ने खुले दिल से दिल्ली में लड़ रहे किसानों के लिए अपना समर्थन पैसे एवं धान के रूप में दिया।
जिले के बोडला नगर में किसानों से एक पैली धान एवम एक रुपये धान के लिए आग्रह करने पर 22 किसानों द्वारा एक पैली धान दिया गया एवम दान राशि भी सहयोग में दिया गया इस मौके पर प्रदेश सचिव बंटी खान नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई पूरन मानिकपुरी, ब्लाक अध्यक्ष एनएसयूआई यशवंत कुर्रे, राकेश यादव, गोपाल यादव, सुखनंदन निलमलकर इत्यादि कार्यकर्ता एवम किसान भाई मौजूद थे।
इसी तरह पंडरिया विधानसभा पंडरिया एवं रमतला मंडी एनएसयूआई जिला महासचिव रविदास मानिकपुरी, सचिव पवन मोहले,बिटटू यादव द्वारा किसानों से समर्थन लिया गया। इसी कडी में खपरी ग्राम में एनएसयूआई जिला संयोजक मनीष चंद्रवंशी द्वारा किसानों के ओएस जाकर समर्थन मांगा गया जिसमें किसान भाइयों द्वारा स्वेच्छा से एक रुपये एवं एक पैली धान दिया गया।