राजिम माता जयंती एवं शपथ समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुये शामिल
कवर्धा- कवर्धा तहसील साहू समाज द्वारा पिपरिया में राजिम माता जयंती एवं तहसील युवा प्रकोस्ट शपथ समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
राजिम माता जयंती के अवसर पर बाजे गाजे के साथ पिपरिया नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसकी अगुवाई करते युवा वर्ग बाजे की धुन में थिरकता नजर आया। युवतियां एवं महिलाएं सिर पर कलश लिये शोभायात्रा की शोभा बढ़ाते नजर आई। शोभायात्रा ग्राम भ्रमण के बाद कार्यक्रम स्थल में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम माता की विधिवत पूजा अर्चना कर आरती किये जिसमे अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू, प्रदेश साहू समाज के प्रदेश महामंत्री बंटी साहू, विष्णु साहू, गोपाल साहू, सीताराम साहू, पूर्व विधायक अशोक साहू , जिला साहू संघ कबीरधाम के अध्यक्ष शीतल साहू व बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने माता कर्मा का आरती किया।
समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में यह समाज बहुसंख्यक है। इस समाज का संगठन काफी पुराना है। जो भी सामाजिक नियमावली बनाते हैं उसे लागू भी होना चाहिए। वर्तमान समय के हिसाब से समाज के अंदर व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा। रूढ़ीवादी परंपरा को तोड़ना होगा। महिला संगठन को भी मजबूत बनाना होगा। उन्होेंने समाज की एकता एवं संगठन की मजबूती के लिए लोगों को आगे आने का आव्हान किया। इसके अलावा समाज के युवाओं को छोटे-मोटे व्यवसाय को भी बढ़ावा देने के लिए आगे आना होगा। श्री साहू ने कहा राजिम माता की जयंती सिर्फ राजिम में मनाई जाती है पहली बार पिपरिया में जयंती का आयोजन किया गया जिसके लिये तहसील साहू संघ कवर्धा को बधाई दी।