अब कॉलेज के विद्यार्थियों की ऑनलाइन होगी सभी विषयों की पढ़ाई
जनभागीदारी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
कवर्धा- जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई अब शुरू होगी। इसके लिए जनभागीदारी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।
गतदिवस पीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति की बैठक कॉलेज में सम्पन्न हुआ। बैठक में वर्तमान में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस किया गया। कोरोना काल के कारण अब तक कॉलेज बंद पड़े हुए है। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई पर समिति ने ध्यान देते हुए नियमित ऑनलाइन पढ़ाई करने कहा गया। वही जिस विषय के प्रध्यापक कॉलेज में नही है ऐसे 13 विषय के प्रध्यापक जनभागीदारी समिति मद से रखने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित महेश्वरी व सदस्यों ने हामी भरी और प्रध्यापक ऑनलाइन पढ़ाई कराने रखने कहा गया। वही लैब को व्यवस्थित करने, लाइब्रेरी में बुक को रखने व्यवस्था करने सहित अन्य काम को समिति की बैठक में तय किया गया। वही कॉलेज में आने वाले छात्रों को किसी प्रकार से परेशानी न हो इसके लिए चर्चा किया गया।
कॉलेज परिसर में चारो तरफ रौशनी करने नए ऑडिटोरियम को हैंडओवर करने, पार्किंग स्थल निर्माण, पूर्व में कॉलेज में निर्माण के लिए दिए pwd को दिए 12 लाख रुपये का काम शुरू नही होने पर pwd को पत्र लिखा गया। ताकि जल्द से जल्द काम शुरू हो सके। वही बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा किया गया कि 500 सीटर वाले बने ऑडोटोरियम का नाम पंडित जवाहर लाल नेहरू रखने सभी ने हामी भरी और शासन को पंडित जवाहर लाल नेहरू रखने ऑडोटोरियम रखने प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस पर समिति के अध्यक्ष मोहित महेश्वरी, पीजी कालेज के प्रचार्य डॉक्टर बीएस चव्हान, राजेश माकीजनी, राकेश तम्बोली, दीपक ठाकुर, मुकेश कौशिक, हिरेश चतुर्वेदी, वाल्मीकि वर्मा, जय साहू सहित महाविद्यालय के स्टाफ ने नाम पर हामी भरी।