बिंझरा मोहल्ला क्लास मे मकर संक्रांति पर्व सामुदायिक सहभागिता के साथ मनाया गया
गेवरा दीपका @sushil tiwari
मिडिल स्कूल बिंझरा के स्कूल पारा मे संचालित किये जा रहे मोहल्ला क्लास मे बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु मकर संक्रांति का पर्व *सामुदायिक सहभागिता मित्रों के सहयोग व *उन्नति स्वयंसेवी संस्था* के सामुहिक सहयोग से मनाया गया इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला,गायन प्रतियोगिता के साथ पतंग प्रतियोगिता का रोचक आयोजन कोविड के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुये किया गया,कार्यक्रम के अतिथि श्री संतोष मिश्रा एसईसीएल अधिकारी गेवरा-परियोजना व श्री अजय प्रतापसिंह जेसीसी पीआरओ सीटू,श्रीमती रुपम सिंह व पूर्व जनपद सदस्य श्री भैया राम कंवर रहे,उन्नति संगठन के अमर पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया ,इस अवसर पर अतिथि संतोष मिश्रा ने प्रधानपाठक सर्वेश सोनी व स्टाफ सदस्यों के कार्यो को देखकर अभिभूत हुये और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये इस विद्यालय को यथा संभव सतत सहयोग का आश्वासन दिया, जेसीसी के अजय प्रतापसिंह ने मोहल्ला क्लास मे आयोजित चित्रकला के मनोहारी चित्रो को देखकर बच्चों की प्रतिभा से कायल होते हुये बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी व उन्होने सरकारी विद्यालय के भृत्य विहीन की साफ सफाई व परिसर का अवलोकन कर मंत्रमुग्ध होकर अपनी सतत योगदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे श्रीमती रजनी बरेठ सिस्टर(नर्स),मुकेश अग्रवाल (गीता बुक डिपो दीपका),सर्वेश सोनी प्रधानपाठक ने सभी बच्चों को लड्डू व बिस्कीट भेंट दी,उन्नति संगठन ने सभी को स्वल्पाहार कराया एवं स्टाफ सदस्यों अनिल कौशिक, श्रीमती संध्या रानी ठाकुर आदि के साथ पालको के सहयोग से खिचडी भोग कराया गया।प्रतिभागी बच्चों के साथ सभी उपस्थित जनो ने पतंग खेल का खुब आनंद उठाया।अंत मे सभी प्रतिभागियों मे विजेताओं को उन्नति संगठन की ओर से प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने मे उन्नति फांउण्डेशन के फांऊण्डर एम डी निजामुद्दीन, कोर मेंबर अर्पन पटेल ,इवेंट आर्गेनाइजर शनि पटेल व सुधांशु मिश्रा के साथ सदस्यों अनुप,सचिन,सोभित,सौरभ,ओमप्रकाश आदि के साथ महिला स्वसहायता समुह ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई।