कोरोना वैक्सिनेशन डोज, कबीरधाम जिला अपने लक्ष्य से रहा दूर
जिले में पहला टीका जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. केशव ध्रुव को लगाया गया
कवर्धा- कोराना वैक्सीनेशन टीकाकरण तहत आज कबीरधाम जिले के तीन अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रों जिला अस्पताल, पंडरिया और बोड़ला समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज कोरोना वैक्सीनेशन डोज लगाया गया। जिले में फ्रंटलाइन में काम कर रहे जिला सर्विलेंस अधिकारी केशव ध्रुव को वैक्सीन का पहला टीका लगाया है।
आज सुबह 11 बजे शुरू हुए टीकाकरण शाम 6 बजे तक में कबीरधाम जिले में करीब 300 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण लगाया जाना था जिसमे केवल 195 स्वास्थ्य कर्मियों ने डोज लिया। 105 फ्रंट लाइन वर्कर नही पहुचे।
CMHO डॉ एस के मंडल ने बताया कि कबीरधाम जिले के तीन केन्द्रों में आज टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है, जिसमें जिला अस्पताल, पंडरिया और बोड़ला समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल है। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों में 100-100 हितग्राहियों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिनका नाम पूर्व से कोविन पोर्टल में दर्ज है। उक्त टीकाकरण कार्य के लिये प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों में दो-दो वैक्सीनेटर, दो-दो निगरानीकर्ता, दो-दो रिकार्ड जॉच कर्मी, सुरक्षा कर्मी, मोबलाईजर एवं प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों के लिये नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है।