इंतजार खत्म, आज 300 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
कवर्धा- वैक्सीन को लेकर लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। 16 जनवरी को कोरोना महामारी का पहला टीका लगेगा। इसके लिए जिलेभर में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देशभर में टीकाकरण कार्य की शुरुआत करेंगे। जिसमे कबीरधाम जिले के फ्रंट लाइन वर्कर 7210 लोगो का टीकाकरण होना है। जिसमे प्रथम दिन आज 300 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
CMHO डा. शैलेन्द्र मंडल ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण को लेकर समस्त तैयारियां शासन की गाइड लाइन अनुसार कर ली गई है। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार टीकाकरण के प्रथम दिन 300 लोगों को जिला स्तर पर बनाए गए तीन कोविड वैक्सीन साइट में पहला जिला अस्पताल कवर्धा, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बोड़ला व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पंडरिया में कोविड का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन दो डोज में लगना है । जिले में 4 हजार 390 वैक्सीन डोज प्राप्त हुए। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है जिन्हें एसएमएस द्वारा टीकाकरण स्थल व दिनांक से अवगत कराया जाएगा।