भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड़ में आवासीय बेरोजगार युवकों ने रोजगार के लिए दिया आवेदन
कोरबा-भारत एल्युमिनियम कंपनी लि. बालको द्वारा स्मेल्टर उत्पादन क्षमता विस्तार 5.75 एलटीपीए से 10.85 एलटीपीए के स्थापना के लिए पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई बाबत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल में आवेदन किया गया है उक्त क्षमता विस्तार परियोजना के लिए लोक सुनवाई 17 जनवरी सुबह 11 बजे डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम बालको नगर जिला कोरबा छःग में नियत की गई है। जिसका विरोध स्थानीय शिक्षित युवा बेरोजगार द्वारा किया जा रहा है। युवाओं का कहना है की बालको प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगो को ठगा जाता है प्लांट के स्थापना से पूर्व कहा जाता है कि स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जायेगा प्रदूषण नहीं नही फैलेगा लेकिन प्रबंधन द्वारा अपने किसी वादे को पूरा नहीं किया जाता धूल मिट्टी राखड़ स्थानी लोग खाये राखड़ से होने वाली जानलेवा बीमारी स्थानीय लोग झेले और रोजगार देने के समय दूसरे राज्यों से एम्प्लॉयी ले आते है बालको ने बीएससी भर्ती 2008 में लिया था उसके बाद से अभी तक बालको प्रबंधन द्वारा लगातार अन्य राज्य से एम्प्लॉयी ला रहा है यहाँ के स्थानीय लोगो को ठेका मजदूर बनने में मजबूर किया जाता है।