टीके से ऐसे डर रहे जैसे हो जाएगा कोरोना, डॉ शिव गोपाल ने टीका लगवाकर की अपील
कवर्धा -भारत में अभी तक दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है, जिनका इस्तेमाल पूरे देश में हो रहा है। 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान में अबतक सैकड़ो लोगो ने वैक्सीन ले चुके हैं, जिनमें जिले कई डॉक्टर्स भी शामिल हैं। आज जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सहित डॉ शिव गोपाल ने टीके का डोज़ लिया, साथ ही आज डॉ. शिव गोपाल ने वैक्सीन लगवाकर स्वास्थ्य कर्मियों को विश्वास दिलाया कि वैक्सीन पूरी तरीके से सुरक्षित है।
कोरोना काल मे डॉ शिवगोपाल से लेकर सैकड़ो स्वास्थ्य कर्मी ने घर परिवार की चिंता न करते हुए 18 घण्टे से भी अधिक समय देते थे एवं बहुत से स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित भी हुए थे। अभी तक हुए टीकाकरण में 7210 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य मिला हुआ है जिसमे अब तक 334 को ही लग पाए है। प्रदेश में 8वें नंबर पर कबीरधाम जिला है।
डॉ शिव गोपाल ने अपील करते हुए कहा की हम सभी को टीकाकरण विश्वास रखना चाहिए अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर करवाएं टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है हमारे सभी अधिकारी टीका लगवा रहे हैं जिले के प्रमुख CMHO सर एवं नोडल अधिकारी सर एवं true nat के प्रभारी सभी ने टीके लगवाए हैं टीकाकरण करवाने से पहले नाश्ता करके जरूर जाए आप सबसे निवेदन है कि खुद जागरूक रहें और दूसरों को जागरूक करें।