अब नए रूप में नजर आएगा जिले का सबसे बड़ा पीजी कॉलेज
81 लाख रुपए से हो रहा कायाकल्प
कवर्धा- जिले का सबसे बड़ा एक मात्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अब नए रूप में नजर आएगा। करीब 81 लाख रुपये से कॉलेज का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके लिए आज विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। शासन की ओर से कॉलेज मरम्मत के लिए 79 लाख रुपये स्वीकृति की गई। जिसके टेन्टर कर निर्माण व मरम्मत शुरू किया गया।
इसी प्रकार जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी के प्रयास से समिति की तरफ से 12 लाख रुपये दिया गया। pwd कार्य एजेंसी द्वारा 81 लाख रुपये से निर्माण व मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जनभागीदारी समिति के 12 लाख रुपये फंड से हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण शुरू होने से पहले आज प्रचार्य, समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, सदस्य सुधीर केशरवानी, राजेश मकीजनी, वाल्मीकि वर्मा, हिरेश चतुर्वेदी, जय साहू, मुकेश कौशिक सहित कॉलेज स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मना अनुरूप छात्रों के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। सरकार के दो वर्ष में ही 81 लाख रुपये से जिले के सबसे बड़े कॉलेज का कायाकल्प किया जा रहा है। इससे यहां पढ़ने वाले जिले भर के छात्रों को लाभ मिलेगा। छात्रों के लिए प्रेक्टिकल लेब, लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधा बढ़ाने जनभागीदारी समिति के द्वारा 12 लाख रुपये दिया गया है। इससे कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।