कोरबाछत्तीसगढ़जगदलपुरधमतरी

भागवताचार्य पंडित राजेंद्र कृष्ण पांडेय के सानिध्य में होगा रुद्राभिषेक अनुष्ठान

भागवताचार्य पंडित राजेंद्र कृष्ण पांडे बड़े शिव मंदिर गेवरा में करेंगे रुद्राभिषेक पूजन

विप्र बालकों को आराधना बालबोध स्तुति संग्रह का स्मरण कराएंगे
गेवरा दीपका
पेंड्रा कुड़कई से पधारे भागवताचार्य पंडित राजेंद्र कृष्ण पांडेय 29 जनवरी शुक्रवार को उर्जानगर गेवरा स्थित बड़े शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जहां इनके सानिध्य में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम मंदिर में संपन्न होगा। दीपका में लक्ष्मी सुशील तिवारी के निजी आमंत्रण पर गेवरा दीपका में भगवताचार्य का आगमन हुआ है इस अवसर पर मंदिर में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रुद्राअभिषेक हवन पूजन का अनुष्ठान कराएंगे,उसके पश्चात श्रद्धालु भक्तजनों से भी मुलाकात करेंगे , भागवताचार्य पंडित राजेंद्र कृष्ण पांडेय जी ने बताया कि विप्र बालकों के लिए जो संस्कृत के विषयों का जैसे ज्यातिष, कर्मकांड भागवत, और संस्कृत सम्भाषण का प्रशिक्षण एवं अध्ययन कराते रहते हैं साथ ही विप्र जनों के लिए जो धार्मिक अनुष्ठानों में कर्मकांड स्तुतियों को पढ़ना जानना और सीखना चाहते हैं उनके लिए आराधना पुस्तक का विशेष महत्व बताएंगे , मुलतः कर्मकांड में आने वाले कुछ स्तुतियों का इस पुस्तक में विशेष सरलीकरण किया गया है जिनके पठन-पाठन में कठिनाई होती है उन स्तुतियों को छोटे अभ्यास से सरलता से सीखा हुआ पढ़ा जा सकता है, जैसे श्री शिव तांडव , श्री महिषासुर स्त्रोत जैसे कई स्तुतियाँ है जो बिना अभ्यास के पढ़ा नही जा सकता, इस आराधना पुस्तक के माध्यम से छोटे अभ्यास से सीखा पढ़ा व समझा जा सकता है। आराधना पुस्तक के रचना स्वयं भागवताचार्य पंडित राजेंद्र कृष्ण पांडेय ने अपने अथक प्रयास से किया है।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!