breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़बेमेतरा

ग्राम देवरबीजा के कलशयात्रा शामिल हुए पाटेश्वरधाम के बाबा बालकनाथ

बेरला- बेरला खण्ड के देवरबीजा में विगत दिनों स्थानीय रामभक्तों के तत्त्वाधान में भव्य कलशयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पाटेश्वर धाम के प्रमुख बाबाबालक नाथ शामिल होकर प्रभु श्री राम की जयकारा लगाते हुए देवरबीजा के विशाल शोभायात्रा में भ्रमण भी किये।

साथ मे जिला संरक्षक-आदित्य राजपूत, जिला धनसंग्रह संयोजक-विजय सिन्हा, ग्रामीण धनसंग्रह सयोजक-हर्ष तिवारी, अनिल महेश्वरी, संजीव तिवारी, रघुनंदन शर्मा, बलराम पटेल, हेमलाल देवांगन, संतोष देवांगन, सुखीराम साहू, झलन साहु, सुनीता नोहर देवांगन, सुशीलपुरी गोस्वामी, शुलभ तिवारी, कोमल देवांगन, मुकेश देवांगन, तोपु साहू, सुखेन्द यादव, नरेश देवांगन, बाबी देवांगन, गौरी साहू, ममता साहू, संध्या देवांगन, मोहनी साहू, केसर सौरी(जनपद सदस्य), निर्मला देवागन उपस्थित रहे।इस दौरान बाबा जी ने कार्यक्रम को किया संबोधित अपने श्रीमुख से बाबा जी ने रामभक्तों से लगाई गुहार कहा देश मे राम मंदिर के साथ साथ राम राज्य का हो रहा है। निर्माण सभी देश वासियों से आग्रह है कि अपने छोटे से अंश इस मंदिर में लगाये पांच सौ साल संघर्ष के बाद यह सौभाग्य मिला हुआ है। मन्दिर निर्माण का सपना पूरे हिन्दू परिवार को बड़े बेसब्री से इंतजार था, छत्तीसगढ़ माता कौशिल्या की धरती है।छत्तीसगढ़ राम भगवान के मामा घर है और हम राम भगवान हम सबका भांजा है, और हिन्दू धर्म के अनुसार भांजा दान करना परम्परा है।इस परंपरा को बरकारार रखना हम सब हिन्दू धर्म का दायित्य है।बड़ी संख्या में भक्त हम एकत्रित रहे।इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा के बीच देवरबीजा में स्थानीय सरपँच-सुनीता नोहर देवांगन, जनपद पंचायत सदस्य- केसर राजेश सोरी, सन्तोष तिवारी, बलराम पटेल, गौरी साहू, ममता साहू, बाबू देवांगन, मोहनी साहू, निर्मला देवांगन, हेमलाल देवांगन, सुखीराम देवांगन, झलन देवांगन, सुशील पूरी गोस्वामी, शुलभ तिवारी, कोमल देवांगन, मुकेश देवांगन,तोपु साहू,सुखेन्द्र यादव, नरेश देवांगन सहित इत्यादि रामभक्तों की मौजूदगी रही।

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!