बालको शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने बेरोजगारी का जन्मदिन धूम धाम से मनाया
कोरबा-कोरबा जिले के बालको नगर में इन दिनों रोज़गार को लेकर बालको शिक्षित बेरोजगारों द्वारा समय समय पर आंदोलन किया जा रहा हैं।
आज बालको के युवाओं ने शिक्षित बेरोजगारों को पुनर्जीवित करने के लिए बेरोजगारी का जन्मदिन केक काट कर मनाया ।
युवाओं ने एक नये तरीके से बालको प्रबंधन के रोज़गार नीति का विरोध किया। #रोज़गार नही तो उद्योग नही स्लोगन के साथ युवाओं का कहना है कि बालको प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों का शोषण किया जा रहा है।
हमारी समस्या
बालको प्रबंधन द्वारा अन्य राज्यों से ऑनरोल कर्मचारी लाया जाता है जिससे कि स्थानीय लोगों को ठेका श्रमिक बनने के लिए मजबूर किया जा रहा है युवाओं को रोजगार नही दिया जा रहा है जिसका हम शिक्षित बेरोजगार विरोध करते है भारत एल्युमिनियम कंपनी में ऑनरोल कर्मचारी बनना स्थानीय लोगों का हक है स्थानीय लोग यहां धूल,मिट्टी, राखड़, प्रदूषण से होने वाले तरह तरह कि बीमारियों का सामना करते है और हमारे हक की नौकरी बालको प्रबंधन द्वारा अन्य राज्यों के लोगों को दिया जाता है जिसका हम स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है
हमारा उद्देश्य
बालको प्रबंधन द्वारा जल्द से जल्द स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोज़गार उपलब्ध कराए
और बहारी भर्ती बंद करे मांग पूरी नही होने पर 17 फरवरी 2021 को होने वाले लोक सुनवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा।