breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़मेडिकल
कबीरधाम जिले में बच्चों ने पी पोलियो ड्रॉप
रविवार को सुबह से शाम तक 92 हज़ार 552 मासूमों को पेालियो की दवा पिलाई गई
पोलियो ड्राप पीता हुआ अभिनंदन
कवर्धा- रविवार को जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई गई। इससे एक दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में जागरुकता रैली निकाली गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चों ने गलियों से में लोगों को जागरूक किया। रविवार को शहर के पोलियो बूथोंपर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जीरो से पांच साल के मासूमों की पोलियो की दवा पिलाकर जीवन सुरक्षित कराया।
CMHO डॉ. शैलेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिलेभर में रविवार को 92 हज़ार 552 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी है।