कवर्धा के सड़को पर दिखे यमराज
राष्ट्रीय 32 वा सड़क सुरक्षा माह, यमराज ने हेलमेट लगाने वालों को दिया वरदान, नियम उल्लंघन करने वालों को नसीहत
यातायात पुलिस कवर्धा द्वारा सिग्नल चौक में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियम पालन करने की समझाइश दी
कवर्धा- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के 32 वे माह पर यातायात पुलिस कवर्धा द्वारा सिग्नल चौक में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को यातायात नियम पालन करने की समझाइश दी गई। इस दौरान जो लोग नियम का पालन करते हुए बाइक चलाते पाए गए, उन्हें यमराज द्वारा आशीर्वाद दिया गया एवं जो लोग नियम का उल्लंघन करते पाए गए उन्हें यमराज द्वारा समझाइश दी गई कि भविष्य में वह नियम उल्लंघन करते हुए वाहन चलाते हैं तो उनके जान को संकट पैदा हो सकता है।
इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। यातायात पुलिस इसके लिए जन जागरूकता रैली के साथ साथ नुक्कड़ नाटक मंडली का भी सहारा ले रही है । सिग्नल चौक में इसी कड़ी में आज कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। इस मौके पर यातायात प्रभारी इजराइल खान, आरक्षक लक्ष्मण सिंह ,आरक्षक राजेन्द्र चंद्रवंशी उपस्थित थे।