breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़

मंत्री अकबर ग्राम धनगांव के मां शाकम्भरी जंयती में हुए शामिल

पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की ग्रामीणों की मांग पर मंत्री अकबर ने दो स्थानों पर सीसी रोड़ की घोषणा की

कवर्धा- मंत्री अकबर गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के पटेल समाज द्वारा ग्राम धनगांव में आयोजित मां शाकम्भरी जंयती में शामिल हुए। सर्वप्रथम मंत्री अकबर ने मां शाकम्भरी देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की लिए कामना की, इसके पश्चात ग्राम धनगांव में आयोजित नवधा रामायण में भी शामिल हुवे और वहां पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए।

मंत्री अकबर ने पटेल समाज द्वारा आयोजित मां शाकम्भरी जयंती के आयोजन के लिए समाज के सभी प्रमुखों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां शाकम्भरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का भी अवतार है। पूरे प्रदेश में मां शाकम्भरी जयंती को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है और पुजा अर्चना की जाती है। उन्होंने पटेल समाज की तारिफ करते हुए कहा कि पटेल समाज एक संगठित और सशक्त समाज है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा, नीलकंठ चंद्रवंशी, पुष्पा होरी साहू, मंजू शरद बंगाली, रामचरण पटेल, रूपेन्द्र वर्मा, अशोक चोपड़ा, नेतराम जंघेल, कलीम खान, गंगोत्री योगी, धिरेन्द्र दुबे, सियन लाल चतुर्वेदी, भगवान सिंह पटेल, परमानंद वर्मा, पुनकलाल झारिया, अब्दुल मजीद खान, सरपंच ग्राम पंचायत बिड़ोरा माधुरी विनोद वर्मा, उपसरपंच प्रहलाद पाली सहित समस्त पंचगण, ग्रामीण और पटेल समाज के सदस्य उपस्थित थे।

मंत्री अकबर ने कहा कि भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद 36 वायदे जनता से किए थे, जिनमें 24 बडे़-बड़े वायदे पूर्ण हो चुके है, जिनमे कर्जा माफी, राशन कार्ड, तेन्दूपत्ता के समर्थन मूल्य में बढोत्तरी, सिंचाई कर में माफी आदि शामिल है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अन्नदाता किसानों के आर्थिक समृद्धि और उनके प्रगति और किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने और फसल उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की गई है, जिसके तहत लगभग 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से तीन किश्त मिल चुका है और चौथा किस्त करीब 31 मार्च तक किसानों के खाते में आ जाएगा। इस वर्ष भी किसानो ंको धान का 25 सौ रूपए प्रति कि्ंवटल के मान से अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने राशन कार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि जिन लोगो का राशन कार्ड अभी नही बना है वह अब भी आवेदन जमा कर राशन कार्ड बनवा सकते है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता से किए वायदे पर हमारी सरकार ने पहले ही दिन से अमल शुरू किया और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के 16 लाख किसानों का लगभग 9 हजार करोड़ रूपए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, 19 लाख से अधिक किसानों को 5750 करोड़ रुपए की आदान सहायता चार किश्तों में दी जाएगी। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद छत्तीसगढ़ के कृषि सहित सभी क्षेत्रों में आर्थिक तेजी रही।

मंत्री श्री अकबर ने ग्रामीणों के मांग पर दो जगहो पर जिसमें गुहाराम पटेल के घर से पुनीराम वर्मा के घर तक और अंतु साहू की गली से बजरंग मंदिर तक 750 मीटर का सीसी रोड़ बनाने की घोषणा की और कहा कि शाकंभरी मंदिर के सामने भी कुछ हिस्से में सीसी रोड़ बनाया जाएगा।

 

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!