कृषि को लाभ का व्यापार बनाएंगे हमारे फ़ैसले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौरा-चौरी संग्राम के शताब्दी समारोह में बोलते हुए कहा है कि उनकी सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘चौरा चौरी के संग्राम में भी किसानों की बहुत बड़ी भूमिका थी.’
उन्होंने कहा, “किसान आगे बढ़ेंगे, आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए पिछले छह सालों में किसानों के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं. इसका परिणाम देश ने कोरोना काल में देखा भी है.”
“महामारी की चुनौतियों के बीच भी हमारा कृषि क्षेत्र मज़बूती से आगे बढ़ा और किसानों ने रिकॉर्ड उत्पादन करके दिखाया. हमारा किसान अगर और सशक्त होगा तो कृषि क्षेत्र में ये प्रगति और तेज़ होगी इसके लिए इस बजट में कई कदम उठाए गए हैं.”
“मंडियाँ किसानों के फायदे का बाज़ार बने इसके लिए एक हज़ार और मंडियों को जोड़ा जाएगा. यानी मंडी में जब किसान अपनी फसल बेचने जाएगा तो उसे और आसानी हो जाएगी. वो अपनी फसल कहीं भी बेच सकेगा.”
“इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को बढ़ाकर चालीस हज़ार करोड़ रुपये किया गया है. इसका भी सीधा फ़ायदा किसानों को होगा. ये सब फैसले हमारे किसानों को आत्मनिर्भर बनाएंगे. हमारे फैसले कृषि को लाभ का व्यापार बनाएंगे.”