breaking lineकबीरधामक्राइमछत्तीसगढ़
चोर गिरफ्तार, चोरी की एक बाइक बरामद
कवर्धा- कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की हैं। कोतवाली पुलिस को मिली सूचना के आधार पर दो शातिर बाइक चोर जयराम (19) पिता भगवंता धुर्वे निवासी राजमहल कालोनी वार्ड नं 9 कवर्धा, नितीन निषाद (19) पिता पुन्नी निषाद निवासी समनापुर थाना कवर्धा को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर चोरी गये मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया।