पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर बनेगी फ़िल्म

रायपुर- छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर फिल्म बनने जा रही है। इस बात की पुष्टि पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी ने की है। ये फिल्म अजीत जोगी बायोपिक होगी। राजश्री सिनेमा के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को लेकर आज प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें अमित जोगी, रेणु जोगी और फिल्म के निर्माता निर्देशक मौजूद थे। अजीत जोगी की फिल्म के बारे में अमित जोगी ने बताया कि बायोपिक में अजीत जोगी के संघर्षोें और उनके शिखर पर पहुंचने की पूरी कहानी को दो घंटे में दिखाने की कोशिश की जायेगी। ये फिल्म छत्तीसगढ़ी और हिंदी दोनों में बनेगी। अमित जोगी ने बताया कि इस फिल्म में तीन हिरोईन होगी। इस पर रेणु जोगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि तीन से ज्यादा भी हो सकती है। वहीं निर्माता निर्देशक ने बताया कि फिल्म की पटकथा के अनुरूप किरदार को खोजना शुरू कर दिया गया है। पूरे प्रदेश भर में आडिशन लिया जायेगा और किरदार में परफेक्ट अभिनेताओं को काम करने का मौका दिया जायेगा। हालांकि इस फिल्म के बजट के बारे में निर्माता जवाब टाल गये। हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया कि ये फिल्म बहुत शानदार होगी। खास बात ये है कि इस फिल्म में सारे किरदार छत्तीसगढ़ से होंगे।