प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में बनाया जाएगा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
कवर्धा- जिला चिकित्सालय कवर्धा में प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाए जाने एवं नवीनीकरण के लिए दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाता है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने जिले के दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि जिनका दिव्यांगता प्रमाण-पत्र नहीं बना है या प्रमाण-पत्र नवीनीकरण योग्य है, ऐसे दिव्यांगजन प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला चिकित्सालय कबीरधाम के कक्ष क्र.12 में उपस्थित होकर अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवा सकते हैं। जिला चिकित्सालय में प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, मानसिक (14 वर्ष से कम आयुवर्ग के) के दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, परीक्षण हेतु विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे साथ ही जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (मेडिकल) बन गया है, किन्तु यूडीआईडी कॉर्ड हेतु पंजीयन नहीं हुआ है, ऐसे दिव्यांगजन कार्यालयीन समय में जिला कार्यालय समाज कल्याण में उपस्थित होकर यूडीआईडी पंजीयन करा सकते हैं। दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (मेडिकल) बनवाने, यूडीआईडी पंजीयन कराने हेतु उपस्थित होने वाले दिव्यांगजनों को अपने साथ आधार कार्ड, मतदाता परिचय-पत्र, राशन कार्ड की छांयाप्रति एवं 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स (दिव्यांगता को प्रदर्शित करता) लाना अनिवार्य है।