भारतीय मजदूर संघ ने शक्कर कारखाना प्रबंधन को सौपा ज्ञापन
कवर्धा – लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में भारतीय मजदूर संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर कारखाना प्रबंधन को सौपा ज्ञापन।
भारतीय मजदूर संघ के ललित चंद्रवंशी ने बताया
कारखाना प्रबंधन द्वारा अनुभवी मजदूरों को उनके कार्यानुभव के अनुरूप वेतन नहीं दिया जाता जिसे प्रबंधन से मांग करते है जिन्हें कार्य का अनुभव है उन्हें कार्यानुभव के अनुसार वेतन दे, वर्तमान में 2020-21 गन्ना पेराई में ठेका श्रमिको को सप्ताह में एक दिन अवकाश दिया जाता है जिसे प्रबंधन समाप्त करे या सभी मजदूरों को संविदा कर्मी, भूमि अधिग्रहण कर्मियों व ठेका श्रमिको को अवकाश दी जाए। वर्तमान में क्षेत्र सहायकों का वाहन भत्ता 1 हजार माह है उसे 3 हज़ार किया जाये। सभी कर्मियों का वेतन एक निश्चित दिनांक पर भुगतान करने का दिनांक निर्धारित करे। इन्ही मांगो को लेकर भारतीय मजदूर संघ पंडरिया ने ज्ञापन सौपा।