किसानों की कमर तोड़ने वाले तीन काले कृषि कानून को प्रधानमंत्री वापस ले – मोहित माहेश्वरी
कवर्धा- दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश प्रभारी पी. एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार ब्लाक लोहारा ने प्रेसवार्ता प्रभारी मोहित माहेश्वरी ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हु कि हमारे देश के किसानो को, अन्नदाताओं को ऐसा क्या समस्या आ गया।
ऐसा क्या तकलीफ आ गया कि देश के किसानों को अपने खेती किसानी को छोड़ के, अपने घर परिवार को छोड़ के, अपने बीवी बच्चे को छोड़ के दिल्ली की सड़क पर धरना आंदोलन में बैठना पड़ा वहैं इसका जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए, आपने किसानों के विरुद्ध में तीन काले कानून लाये हैं ये तीनो काले कानून किसानों का कमर तोड़ने वाले कानून है आपके ये कानून से किसान बर्बाद होने वाले हैं आप इस कानून के माध्यम से किसानों को निजी उद्योगपतियों के हाथ मे बेचना चाहते हैं, ”कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020”. इस कानून के संदर्भ में सरकार का कहना है कि वह किसानों और निजी कंपनियों के बीच में समझौते वाली खेती का रास्ता खोल रही है. इसे सामान्य भाषा में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कहते है।
आप किसानों की जमीन को एक निश्चित राशि पर एक पूंजीपति या ठेकेदार किराये पर लेगा और अपने हिसाब से फसल का उत्पादन कर बाजार में बेचेगा. यह तो किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने की शुरुआत जैसी है. चलिए हम मान लेते हैं कि देश के कुछ किसान कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग चाहते हैं. लेकिन, कानून में किसानों को दोयम दर्जे का बना कर रख दिया गया है।
इसप्रकार ये तीनो कानून किसान को बंधुवा मजदूर बनाने वाले कानून है इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हम मांग करते हैं कि इन तीनो काले कानून को वापस ले और देश में आंदोलन कर रहे किसानों की मांग अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाकर किसानो को नुन्तम समर्थन मूल्य की कीमत देना अनिवार्य करें। प्रेसवार्ता में ब्लाक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जनपद अध्यक्ष लीला धनुक वर्मा, अशोक चोपड़ा, अब्दुल मजीत, अंकित शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, कैलाश दुबे, डाकेश्वर, चंद्र शेखर, दिलीप साहू, रविन्द्र साहू, मनहरण साहू, चोवा साहू , हिरेश चतुर्वेदी, कन्नू सोनी, सुभाष जैसवाल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।