खून की कमी से जूझ रहा कवर्धा का ब्लड बैंक
ब्लड बैंक में 2 ग्रुप के ब्लड नही, सामाजिक संस्थाओं से प्रभारी ने की अपील
कवर्धा – जिला अस्पताल में पहली मर्तबा ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने के कारण ब्लड बैंक के प्रभारी पिछले 2 दिनों से विंभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आम जन और सामाजिक संस्थाओं से अपील कर रहे है,बताते चले कि पिछले 5 सालों से नवजीवन रक्तदान समूह के द्वारा एक समूह बनाकर जरूरत मंदो को स्वयं रक्तदान कर रहे थे और समय पड़ने पर एक्सचेंज के माध्यम से जिला अस्पताल से भी रक्त उपलब्ध करा रहे थे।आम जनता कोरोना काल के बाद से ब्लड बैंक में ब्लड देने कम आ रहे है,जिसके कारण ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गयी है।
एक व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रभारी ने लिखा
बड़े खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि मैं ब्ल्ड बैंक में बी। पॉज़िटिव और ओ पाज़ीटिव की स्टॉक नहीं बताया गया था और समाज के लोगों से रक्तदान के लिए निवेदन किया गया था परन्तु कोई भी व्यक्ति रक्त दान के लिए नही आये क्या समाज मे इस ग्रुप के व्यक्ति नही है ऐसी परिस्थितियों में जरूरत मंद मरीजो को रक्त उपलब्ध करा पाना मुश्किल होता है।ब्लड बैंक में ब्लड उसी स्थिति में रक्त उपलब्ध रहता है जब लोग स्वयं प्रेरित होकर रक्त दान करते हैं। सभी जानते है कि रक्त का मानव अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नहीं है।