breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़मेडिकल
रक्तदान महादान- कवर्धा पुलिस लाइन में विशाल रक्तदान शिविर
कवर्धा- पुलिस लाइन परिसर में आज शनिवार रक्तदान शिविर को आयोजन किया गया। है। कबीरधाम पुलिस इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी। वहीं पुलिसकर्मियों के साथ साथ आमजन भी इस शिविर के माध्यम से रक्त दान कर सकते है।