कवर्धा- कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत हुई है। वैक्सीन से किंतने लोगो को फायदा पहुंचा, इसका पता तो बाद में चलेगा, लेकिन टीकाकरण के बीच संक्रमण का मामला जिला अस्पताल कवर्धा में सामने आया है। अस्पताल में पदस्थ एक वार्डबॉय को वैक्सीन लगने के 7 वे दिन बीमार पड़ गया। जांच में पता चला कि कोरोना संक्रमित है।
गम्भीर बात यह है कि स्वास्थ्य अमले ने इसकी रिपोर्ट न सिर्फ लोगो से छिपाई, बल्कि उच्चाधिकारियों को भी अंधेरे में रखा। वार्डबॉय ने बताया उसे 18 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के 6वे दिन उसे सर्दी व बुखार हुआ। 7वें दिन कोविड जांच करवाया, रिपोर्ट पाँजिटिव आया। मतलब वार्डबॉय को पहले से संक्रमित था। वार्डबॉय स्वास्थ्य कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता है, जंहा वह होम क्वारेंटाइन पर था। जांच में पत्नी भी संक्रमित पाई गई।