जुआ खेलते पाँच गिरफ्तार, चारभाटा पुलिस ने की कार्रवाई
बाजार चारभाटा पुलिस ने पांच जुआरियों को जुआ खेलते धर दबोचा है। सभी पकड़े गए जुआरिेयों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कवर्धा- बाजार चारभाटा क्षेत्र अंतर्गत आज पुलिस ने पांच जुआरियों को जुआ खेलते धर दबोचा है। सभी पकड़े गए जुआरिेयों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ग्राम चारभाटा में खरखरिया नाला के पास ताश के 52 पत्ते से जुआ खेला जा रहा है मुखबिर सूचना मिली कि खरखरिया नाला में ताश के 52 पत्ते से जुआ खेला जा रहा है। मौके पर दबिश देते हुए पुलिस ने पांच जुआरियों को 52 पत्ते सहित 1 हज़ार 60 रुपये नगद जप्त कर जुआं एक्ट तहत कार्रवाई की जा रही है।
ये जुवाड़ी पकड़े गए
राकेश पिता बालूराम कौशिक 25 वर्ष, सुरेश पिता शिवनारायण कौशिक 40 वर्ष, सुग्रीव पिता शोभित राम कौशिक 25 वर्ष, धनराज धुर्वे पिता नरसिंह धुर्वे 24 वर्ष एवं सहदेव पिता तिजो कौशिक 43 वर्ष सभी निवासी बाजार चारभाठा के है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नवरतन कश्यप, राम भजन सिन्हा, लवकेश खरे, शशांक तिवारी, ईश्वरी साहू, बिसेन छेदावी, पुनेश्वर मंडावी, शंकर निषाद, शेष नारायण सिन्हा सैनिक राधेश्याम बर्वे का योगदान रहा।