कल से खुलगा स्कूल, सुरक्षा एवं सतर्कता के साथ करें पढ़ाई – विकाश केशरी
छग सरकार के कैबिनेट की बैठक में स्कूल – काॅलेज खोलने की मंजूरी दे दी है
कवर्धा- स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग स्कूल-काॅलेज खोलने के संदर्भ में गाइडलाइन जारी कर देगा एवं स्कूल-काॅलेजों का संचालन शुरू हो जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बकायदा आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें कहा गया है की राज्य के सभी स्कूलों कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ करने की अनुमति इस शर्त पर प्रदान की जाती है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के संबंध में समय-समय पर जारी किए गए सभी निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। यदि किसी विद्यार्थी को सर्दी, जुकाम, बुखार अथवा कोरोना के अन्य लक्षण दिखाई दे तो ऐसे विद्यार्थी को कक्षा में बैठने नहीं दिया जाए और तत्काल कोरोना की जांच कराने की सलाह दी जाए।
उक्त सन्दर्भ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एनएसयूआई कवर्धा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व में पीजी कॉलेज के अध्यक्ष रहे विकाश केशरी ने कहा है कि छग की जनहितैषी सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में कोरोना काल में जनहित में उत्कृष्ट कार्य किया है। शिक्षा जगत में नियमित रूप से चाहे लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे विद्यार्थियों को सकुशल घर वापस लाने की बात हो या फिर परीक्षा के लिए चिंतित रहे विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन एवं अन्य माध्यमों से सहायता की बात हो छग सरकार ने हमेशा विद्यार्थियों के लिए प्रशंसनीय कार्य किये है।
छग शासन द्वारा चलाये गए “पढई तुंहर द्वार” जैसे कार्यों से लगातार कोरोना काल मे भी विद्यार्थी सतत शिक्षा से जुड़े रहे जिसके लिए पूरे प्रदेश के शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही एवं पूरे देश मे इसकी प्रशंसा की जा रही है।
आज जब परीस्थितियों के अनुकूल स्कूल-कॉलेज पुनः शैक्षणिक कार्य हेतु खोले जा रहे है तो हमें भी पूरी तरह शासन-प्रशासन का सहयोग करने की आवश्यकता है।
विकाश केशरी ने समस्त पालकों से आग्रह करते हुए कहा कि अभी पूरी तरह से खतरा टला नही है हमें अभी भी पूरी सावधानी रखने की आवश्यकता है।
सभी पालक पूरी सतर्कता बरतते हुए अपने बच्चों का ध्यान रखें एवं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने अपने बच्चों को जागरूक करें।
पूरी सतर्कता एवं सुरक्षा के साथ अध्यापन कार्य करें एवं शासन-प्रशासन का सहयोग करे।
आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में 9वीं से 12वीं तक स्कूलों को खोलने की इजाजत मिल गयी है। हालांकि पहली से आठवीं तक स्कूलें अभी बंद रहेगी।